मिजो विस चुनाव : जेडपीएम अब तक 18 सीटों पर जीती, नौ पर बढ़त

मिजो विस चुनाव : जेडपीएम अब तक 18 सीटों पर जीती, नौ पर बढ़त

-एमएनएफ की छह पर जीत व चार पर बढ़त

- दो पर जीती भाजपा व एक पर कांग्रेस आगे

आइजोल, 4 दिसंबर । मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए सुबह से मतगणना चल रही है। दोपहर तक जारी परिमाम एवं रुझानों में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आकड़ा 21 है। ऐसे में जेडपीएम राज्य में पहली बार सरकार बनाती नजर आ रही है।

चुनाव आयोग की ओर से जारी रुझान एवं परिणामों में क्षेत्रीय पार्टी जेडपीएम अब तक 18 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। वहीं, नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, एमएनएफ छह सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि चार पर आगे चल रही है। यहां भाजपा दो सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है। राज्य में कुल 40 सीटों में से 15 सीटों पर गिनती जारी है। इस बार के चुनाव में सबसे खराब स्थिति कांग्रेस पार्टी की है। वहीं, भाजपा पिछली बार की तुलना में अपनी सीटों की संख्या को बढ़ाते हुए दो पर पहुंच गयी है।