महिलाओं को आरक्षण के नाम पर गुमराह कर रही है मोदी सरकार : जयराम रमेश

महिलाओं को आरक्षण के नाम पर गुमराह कर रही है मोदी सरकार : जयराम रमेश

नई दिल्ली, 20 सितंबर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं को आरक्षण के नाम पर गुमराह कर रही है। सरकार तत्काल प्रभाव से आरक्षण देने से बच रही है, इसीलिए परिसीमन के बाद इसे लागू करने की बात कह रही है।

रमेश ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से बोलने वाले यह समझाने की बहुत कोशिश कर रहे हैं कि वे 2026 के बाद पहली जनगणना के उपरांत परिसीमन के प्रावधान के संबंध में संविधान का पालन कर रहे हैं लेकिन वे यह समझाने में सफल नहीं होंगे कि महिला आरक्षण को लागू करने के लिए सबसे पहले परिसीमन से जोड़ने की आवश्यकता क्यों है?

रमेश ने कहा कि भाजपा ने 2010 में ऐसी कोई शर्त के बिना ही विधेयक का समर्थन किया था। यह और कुछ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की ओर से 2024 के चुनावों में महिलाओं के आरक्षण को वास्तव में लागू किए बिना उनके वोट को भुनाने की बेताबी को दिखाता है।