ट्रेन की चपेट में आने से मां और बच्ची की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से मां और बच्ची की मौत

बशीरहाट, 2 मार्च । सियालदह-हसनाबाद शाखा के टाकी रोड स्टेशन रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और उसकी सात वर्षीय बच्ची की मौत हे गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हसनाबाद-सियालदह डाउन लोकल बुधवार रात टाकी रोड स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। उस समय 32 वर्षीय गृहिणी और उसकी सात वर्षीय बेटी रेल लाइन पार कर रहे थे। तभी ट्रेन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बशीरहाट जीआरपी ने मौके पर जाकर जांच शुरू की है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बारासात रेलवे अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया गया है।

रेलवे पुलिस मृतकों के नाम और पहचान का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मृत्यु रेलवे लाइन पार करते समय दुर्गटना में हुई है या यह आत्महत्या है, रेलवे पुलिस जांच शुरू कर रही है। पुलिस गवाहों के बयान ले रही है। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए सियालदह-हसनाबाद शाखा पर रेल यातायात बाधित रहा, लेकिन कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो गई।