पटना, 23 फरवरी। बिहारी बाबू के नाम से प्रसिद्ध एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में है। इसे लेकर उन्होंने सवाल उठाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में क्या बुराई है।
उन्होंने कहा कि हमारे दोस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सक्षम माना जाता है, तो ऐसी क्या कमी तेजस्वी में है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमें लोगों का सहयोग मिले, समर्थन मिले, संख्या बल हमारे साथ हो तो मैं शुरू से कहता रहा हूं कि कोई भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है। नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी एकता पर शत्रुघ्न ने कहा है कि वह बहुत परिपक्व आदमी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है। फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने गृह राज्य बिहार पहुंचे हैं।
सांसद सिन्हा ने कहा कि यह चिंता करना व्यर्थ है कि विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, बल्कि यह स्पष्टता मायने रखती है कि किसे प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने से रोकना चाहिए। टीएमसी नेता ने यह भी कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी एकता के उनके प्रयासों का काफी सम्मान करते हैं लेकिन उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि शत्रुघ्न सिन्हा और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बीच वर्षों की दोस्ती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में वे पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। राजद ने उनका समर्थन किया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश में राहुल गांधी सहित कई नेता प्रधानमंत्री पद के लिए सक्षम हैं।