नई दिल्ली, 31 जुलाई । मणिपुर के हालात का जायजा लेकर वहां से लौटे विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद आज गठबंधन के घटक दलों के सदन के नेताओं के साथ बैठक की और उन्हें हालात की जानकारी दी।
बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे । बैठक में संसद से जुड़ी आगे की रणनीति पर भी विचार किया गया।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि मणिपुर की स्थिति काफी गंभीर है। हम केवल चर्चा चाहते हैं। भाजपा गठबंधन को भी मणिपुर की यात्रा करनी चाहिए। हम सभी को वहां की परिस्थितियों की जानकारी लेनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि विपक्षी गठबंधन की ओर से 21 सांसदों ने मणिपुर की यात्रा की थी। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ राज्यपाल से भी मुलाकात की थी।