नर्मदापुरम, 14 जनवरी । पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू (जनता दल) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का अंतिम संस्कार आज दोपहर 1.30 बजे जिले में स्थित उनके पैत्रृक गांव आंखमऊ में किया जाएगा। दिवंगत नेता की अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले नेताओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं।
समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार को 75 साल की उम्र में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। शुक्रवार को उनकी पार्थिव देह दिल्ली में अंतिम दर्शन के लिए रखी गई थी, जहां बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञों एवं आम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी पार्थिव देह शनिवार सुबह 9.15 बजे दिल्ली से चार्टर्ड फ्लाइट में भोपाल लाई जाएगी। फ्लाइट सुबह 11 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेगी। यहीं स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से उनकी पार्थिव देह को पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।