बीजापुर, 13 जनवरी। जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत का उसूर धान उपार्जन केन्द्र में शुक्रवार की सुबह 10 बजे नक्सलियों ने पूर्व सेल्समैन राममूर्ति गटपल्ली को धारधार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी है।
किसानों के भीड़ के बीच वहां पंहुचे तीन नक्सलियों ने पूर्व सेल्समैन को चाकू और टंगिये से वार कर मौत के घाट उतार दिया, इससे किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने हत्या की पुष्टि की है।