गांधीधाम के कुलविंदर सिद्धू के यहां एनआईए की छापेमारी

अहमदाबाद/गांधीधाम, 21 फरवरी । गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी साथी कुलविंदर के यहां नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार एनआईए ने कच्छ जिले के गांधीधाम किडाणा में कुलविंदर सिद्धू के खिलाफ जांच शुरू की है। कुलविंदर लंबे समय से बिश्नोई का साथी है। उसके खिलाफ बिश्नोई गिरोह के लोगों को आश्रय देने का केस चल रहा है। एनआईए को कुलबिंदर के इन्टरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के साथ जुड़े होने का अंदेशा है। एनआईए के रडार पर देशभर के तमाम गैंगस्टर हैं, जो देशव्यापी नेटवर्क के जरिए आतंक का साम्राज्य चला रहे थे।