चंडीगढ़, 19 अक्टूबर । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को अमृतसर पहुंचे और दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। वह आज अटारी बॉर्डर पर फहराए जाने वाले देश के सबसे ऊंचे तिरंगे के पोल का उद्घाटन करेंगे।
अमृतसर हवाई अड्डे पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप धारीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ ने गडकरी का स्वागत किया। हवाई अड्डे से गडकरी सीधे दरबार साहिब पहुंचे। गडकरी अमृतसर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के माध्यम से बनाए जा रहे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे का दौरा करेंगे। इसके अलावा वह आज अटारी बॉर्डर पर नए स्थापित तिरंगे के पोल का उद्घाटन करेंगे। अटारी बॉर्डर पर आज फहराया जाने वाले तिरंगे का पोल देश में सबसे ऊंचा है।
भारत ने अटारी बॉर्डर पर तिरंगे के लिए लगाए गए पोल की ऊंचाई को पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी 18 फीट ऊंचा कर दिया है। इससे पहले भारतीय तिरंगे के पोल की ऊंचाई 360 फीट थी, जबकि पाकिस्तान झंडे के पोल की ऊंचाई 400 फीट है। अब भारतीय स्वर्ण द्वार के सामने तैयार 418 फीट लंबा ध्वज स्तंभ लगाया गया है। यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में खड़े लोग भारतीय ध्वज को आसानी से देख सकेंगे।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 3.5 करोड़ रुपये में इस ध्वज स्तंभ को स्थापित किया है। यह ध्वज स्तंभ 360 फुट ऊंचे पुराने ध्वज स्तंभ से 100 मीटर की दूरी स्वर्ण द्वार के बिल्कुल सामने स्थापित किया गया है।