अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द से जल्द हो चर्चा : जयराम रमेश

अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द से जल्द हो चर्चा : जयराम रमेश

नई दिल्ली, 27 जुलाई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की मांग है कि संसद में जल्द से जल्द अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो।

रमेश ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि संसद में इंडिया की पार्टियों का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट रहा है। हम चाहते हैं कि मणिपुर के मौजूदा हालात के संदर्भ में लोकसभा में इंडिया की पार्टियों के जिस अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर ने स्वीकार किया है, उस पर जल्द से जल्द बहस हो। नियमों और रिवाज़ों के अनुसार, अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होने तक कोई भी विधायी कार्य नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मणिपुर मामले पर राज्यसभा में प्रधानमंत्री बयान दें और उसके तुरंत बाद नियम 267 के तहत चर्चा हो। इसका स्पष्ट मतलब है कि इस नियम के तहत उठाया जाने वाला मुद्दा अन्य सभी मुद्दों से अधिक महत्वपूर्ण है। इंडिया की सभी पार्टियों की स्पष्ट मांग है, इसे हम लगातार उठा रहे हैं, ताकि मणिपुर में जो कुछ हुआ है उस पर सामूहिक पीड़ा व्यक्त की जाए और राज्य में शांति, सद्भाव एवं समाधान के लिए सामूहिक संकल्प लिये जाएं।