ओडिशा के मुख्यमंत्री का विमान खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर की जगह कोलकाता उतारा गया

ओडिशा के मुख्यमंत्री का विमान खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर की जगह कोलकाता उतारा गया

कोलकाता, 5 सितम्बर । ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को लेकर दिल्ली से लौट रहा विमान शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतर नहीं सका। मजबूरन इस विमान को कोलकाता हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा।

मुख्यमंत्री मांझी पांच दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद भुवनेश्वर लौट रहे थे। उनका विमान सुबह लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। लेकिन घने बादल और तेज बारिश के चलते विमान लगभग 21 मिनट तक आकाश में मंडराता रहा। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलने पर विमान को कोलकाता भेज दिया गया। ओडिशा के शहरी विकास मंत्री केसी महापात्र ने बताया कि सीएम के विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई है।

बिजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने बताया कि लगातार बारिश और दृश्यता कम होने के कारण विमान की सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं हो पाई।

इस घटना के चलते भुवनेश्वर में निर्धारित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह का समय भी बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री मांझी को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था। उनके कोलकाता से सुरक्षित लौटने के बाद यह समारोह सुबह 11 बजकर 30 मिनट की बजाय दोपहर 3 बजे आयोजित किया गया। ----------------------