नई दिल्ली, 16 सितंबर । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के एमपीटी (कोड 107) प्रोग्राम में दाख़िले के लिए काउंसिलिंग 19 सितंबर को आफलाइन मोड में द्वारका कैम्पस में आयोजित की जाएगी।
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता नलिनी रंजन ने शनिवार को बताया कि इस प्रोग्राम के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के सफल उम्मीदवार इस आफलाइन काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम निर्गत एकसठ हज़ार रुपये का डिमांड ड्राफ़्ट, चार पासपोर्ट आकार के फ़ोटो, प्रवेश परीक्षा का दाख़िला पत्र और परिणाम पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, अंतिम परीक्षा की मार्क्स शीट, शारीरिक दक्षता प्रमाण पत्र, एडमिशन वेरिफिकेशन फ़ोर्म, इत्यादि साथ लेकर आना है। यह प्रोग्राम बनारसी दास चांदीवाल इन्स्टिटूट औफ फिजीयोथेरेपी, क़ालकाजी और आईएसआईसी इन्स्टिटूट औफ रिहैबिलिटेशन, वसंत कुंज में उपलब्ध है। कुल 43 सीटें हैं।