श्रीनगर, 21 अक्टूबर । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पाकिस्तान की ओर से की गई स्नाइपर फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान सिपाही सौरव कुमार को उपचार के लिए श्रीनगर में सेना के 92-बेस अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार देर रात को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक भारतीय सेना चौकी पर स्नाइपर शॉट दागा। इस घटना में सिपाही सौरव कुमार घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टरों ने सैनिक की हालत खतरे से बाहर और स्थिर बताई है।