अगरतला, 26 अगस्त । त्रिपुरा में आज एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया, जब पैसेंजर ट्रेन अगरतला-सबरूम एक्सप्रेस पटरियों पर छोड़ी गई पत्थर से लदी ट्रॉली से टकरा गयी।
हालांकि, ट्रेन चालक उस ट्रेन को मौके पर रोकने में कामयाब रहा, जिसके कारण हादसा टल गया। पैसेंजर ट्रेन अगरतला-सबरूम एक्सप्रेस में हादसे के समय बड़ी संख्या में यात्री सवार थे।
यह हादसा गौतमनगर त्रिपुरा के सेपाहीजाला जिले में बिशालगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट हुआ।