अहमदाबाद, 16 फरवरी। पाटण जिले के राधनपुर के समीप पीपली में बुधवार को हुए जीप हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। राधनपुर के विधायक लवंगजी ठाकोर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखा है। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 5 महिला और बच्चियां थीं।
पाटण जिले के राधनपुर के समीप मोटी पीपली गांव में बुधवार को पैसेंजर जीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी। इसमें जीप में सवार लोगों में से 4 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए थे। इन 11 में से 7 को राधनपुर सरकारी अस्पताल और बाकी 4 को धारपुर रेफर किया गया।
राधनपुर से पैसेंजर जीप बुधवार को 18 यात्रियों को लेकर वाराही की ओर जा रही थी। कंडला हाइवे पर मोटी पीपली गांव के समीप क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रही जीप का टायर फट गया। इससे जीप असंतुलित होकर रोड साइड में खड़े ट्रक से जा टकराई। घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। घटना में 4 लोगों को सीने, सिर आदि में गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुल 7 मृतकों में सांतलपुर क्षेत्र के भाई-बहन और भांजी शामिल हैं। जीप में नियमानुसार 9 लोगों को ले जाने की अनुमति रहती है, लेकिन कानून का उल्लंघन कर जीप चालक ने 18 लोगों को बैठाया था। घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया।
दूसरी ओर राधनपुर के विधायक लवंगजी ठाकोर ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखा है।
मृतकों के नाम
1. समजु कुलवादी (50), राधनपुर वादी वसाहत
2. दुदाभाई राठौड़ (50), छाणसरा, सांतलपुर
3. राधाबेन परमार (35), दात्रणा, सांतलपुर
4. काजलबेन परमार (9), दात्रणा, सांतलपुर
5. अम्रताबेन वणजारा (15), बांसवाडा, राजस्थान
6. पिनलबेन वणजारा (7), बांसवाडा, राजस्थान
7. सीमाबेन थोरी (36) बांसवाडा