जम्मू की बेटी के साथ दुष्कर्म और गर्भपात होने के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

जम्मू की बेटी के साथ दुष्कर्म और गर्भपात होने के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

जम्मू, 5 जुलाई । जम्मू की बेटी के साथ पहले दुष्कर्म करना फिर उसका गर्भपात करने के मामले को लेकर आज लोगों ने जम्मू में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लोगों ने आरोपी लड़के को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। दरअसल यह मामला दोमाना का है।

प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि वरूण नाम के लड़के ने लड़की को बहला फुसलाकर उससे शादी की। बाद में उससे जबरदस्ती करता रहा। उसपर अत्याचार करता रहा। जहां तक कि उसकी न्यूड वीडियो बनाकर उससे ब्लैकमेल भी किया गया। इतना ही नहीं जब लड़की गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के साथ सख्ती बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस भी आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्षन नहीं ले रही है। हम मांग करते हें कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए ताकि हमारी बहू बेटियां महफूस रह सकें।