नई दिल्ली, 17 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओपन एकरेज लाइसेंसिंग नीति व्यवस्था के तहत ओडिशा में महानदी अपतटीय बेसिन में पहला खोजपूर्ण कुआं पुरी-1 शुरू करके ऊर्जा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्रयासों की सराहना की है।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, यह उल्लेखनीय है और यह ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत करता है।