पीएम मोदी 9 नवंबर को सतना आएंगे

सतना, 6 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को सतना आएंगे। वे यहां हवाई पट्टी के पास स्थित मैदान में सुबह साढ़े 11 बजे से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो आएंगे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से सतना पहुंचेंगे। पीएम मोदी का 15 दिन में सतना जिले का यह दूसरा दौरा होगा। पहले पीएम मोदी का भी सतना दौरा 7 नवंबर को ही तय था, लेकिन बाद में इसमें संशोधन कर दिया गया।