नई दिल्ली, 22 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी और 11 मार्च के बीच 12 पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे। ये वेबिनार विभिन्न मंत्रालयों व विभागों द्वारा केंद्रीय बजट की सप्तऋषि प्राथमिकताओं के आधार पर आयोजित किए जा रहे हैं।
इन वेबिनार की 2021 में जनभागीदारी की भावना से शुरुआत की गई थी। यह बजट घोषणाओं के प्रभावी, त्वरित और निर्बाध कार्यान्वयन में सभी संबंधित हितधारकों की भागीदारी और स्वामित्व को प्रोत्साहित करते हैं। इनमें संबंधित केंद्रीय मंत्री, सरकारी विभागों के प्रमुख हितधारक, नियामक, शिक्षाविद, व्यापार और उद्योग संघ आदि शामिल होंगे।
वेबिनार इस प्रकार हैं - हरित विकास (23 फरवरी), कृषि और सहकारिता (24 फरवरी), युवा शक्ति का दोहन-कौशल और शिक्षा (25 फरवरी), अंतिम मील तक पहुंचना/किसी नागरिक को पीछे नहीं छोड़ना (27 फरवरी), क्षमता को उजागर करना: प्रौद्योगिकी का उपयोग करके जीवन को आसान बनाना (28 फरवरी), योजना पर फोकस के साथ शहरी विकास (1 मार्च), पर्यटन को मिशन मोड में विकसित करना (3 मार्च), इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश: पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के साथ लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार (4 मार्च), स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान (6 मार्च), वित्तीय क्षेत्र (7 मार्च), महिला सशक्तिकरण (10 मार्च), पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम विकास) (11 मार्च)।