प्रधानमंत्री ने दी केसीआर को जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली, 17 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (शुक्रवार) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को उनके 69वें जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है-तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को लोग केसीआर के नाम से पुकारते हैं। वो केसीआर के नाम से ही मशहूर हैं। केसीआर तेलंगाना राष्ट्र समिति के संस्थापक हैं। उन्होंने पिछले साल अपनी पार्टी का नाम भारत राष्ट्र समिति कर दिया था।