प्रधान-वैष्णव ने स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 'भरोस' का किया सफलतापूर्वक परीक्षण

प्रधान-वैष्णव ने स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 'भरोस' का किया सफलतापूर्वक परीक्षण

नई दिल्ली, 24 जनवरी । केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मंगलवार को आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित भारत निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम भरोस (BharOS) का परीक्षण किया।

अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर कहा कि इस सफर में मुश्किलें आएंगी और दुनिया भर में कई लोग मुश्किलों को लेकर आएंगे। चुनौती यहीं से शुरू होती है और हमें एक स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित करने के लिए आश्वस्त होना होगा और दुनिया भर से मुश्किलें आएंगी। उन्होंने यहां तक कहा कि लोग नहीं चाहेंगे कि इस तरह की कोई भी प्रणाली सफल हो सके।

उन्होंने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को बहुत सावधानी और कठिन परिश्रम से सफल बनाने की दिशा में काम करना है। हमें इसे सफल बनाने के लिए लगातार काम करना चाहिए और इसके लिए हमें खुद को तैयार करना चाहिए। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि नाम में ए जोड़ने से यह भरोसा बन जाएगा जिसका अर्थ हिंदी में विश्वास है।

प्रधान ने कहा कि देश के गरीब लोग एक मजबूत, स्वदेशी, भरोसेमंद और आत्मनिर्भर डिजिटल बुनियादी ढांचे के मुख्य लाभार्थी होंगे। उन्होंने आगे कहा कि संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण के साथ नीति समर्थकारी को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण का एक अनुप्रयुक्त प्रयोग है। उन्होंने कहा कि भरोस डेटा गोपनीयता की दिशा में एक सफल कदम है।

प्रधान ने आगे कहा कि भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम भरोस का सफल परीक्षण भारत में एक मजबूत, स्वदेशी और आत्मनिर्भर डिजिटल बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।