भुवनेश्वर, 10 फरवरी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार शाम ओडिशा के राजभवन परिसर में नए अभिषेक हाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र समेत राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
25.23 करोड रुपये की राशि में 47 हजार 390 वर्ग फिट वाले इस नये अत्याधुनिक अभिषेक हाल का निर्माण किया गया है। मुख्य सम्मेलन कक्ष में 900 अतिथि बैठ सकेंगे तथा 1200 लोग खड़े हो सकेंगे। मुख्य सम्मेलन कक्ष के साथ ही बैंक्युएट हास, 5 लाउंज, 4 प्रवेश व प्रस्थान द्वार भी यहां है। इसमें सभी प्रकार के अत्याधुनिक सुविधाएं