नई दिल्ली, 08 फरवरी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को हरियाणा के गुरुग्राम में ब्रह्म कुमारियों द्वारा संचालित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा वह परिवार को सशक्त बनाना जागरूकता अभियान भी लॉन्च करेंगी।
राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल (9 फरवरी) को गुरुग्राम में ओम शांति रिट्रीट सेंटर का दौरा करेंगी।
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति वहां मूल्य-आधारित समाज की नींव के रूप में महिलाएं विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा वह अखिल भारतीय जागरूकता अभियान परिवार को सशक्त बनाना लॉन्च करेंगी।