प्रधानमंत्री ने भाजपा विधायक गोवर्धन शर्मा के निधन पर जताया दुख

नई दिल्ली, 04 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक गोवर्धन शर्मा के निधन पर शनिवार को दुख व्यक्त किया। कैंसर से जूझ रहे विधायक शर्मा का 74 वर्ष की आयु में शुक्रवार को अकोला में निधन हो गया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में कहा, महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक गोवर्धन शर्मा जी के निधन से दुख हुआ। उन्हें समाज की सेवा के उल्लेखनीय प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने एक प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई, जिन्होंने हमेशा जन कल्याण के मुद्दों को उजागर किया। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांतिः।