प्रधानमंत्री मोदी भारत-आस्ट्रेलिया मैच देखने गुजरात आएंगे

प्रधानमंत्री मोदी भारत-आस्ट्रेलिया मैच देखने गुजरात आएंगे

अहमदाबाद, 2 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 9 मार्च को गुजरात आएंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री क्रिकेट मैच देखेंगे।

इसके साथ ही राज्य भर के भाजपा कार्यकर्ता भी इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार सभी 182 विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक क्षेत्र से 500 कार्यकर्ताओं को इसमें आमंत्रित किया जाएगा।

अहमदाबाद का यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है। स्टेडियम में एक लाख 32 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इतनी दर्शक क्षमता दुनिया के अन्य किसी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं है। पहले इस स्टेडियम में महज 53000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी।

स्टेडियम के बीच में एक भी पिलर नहीं है, यानी दर्शकों को मैच देखने में किसी तरह की अड़चन नहीं है। फैंस किसी भी स्टैंड में बैठकर मैच का बराबर लुत्फ उठा सकते हैं।