नई दिल्ली, 20 मार्च । जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत की दो दिन की यात्रा पर आज (सोमवार) नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनका स्वागत किया।
किशिदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामता की पृष्ठभूमि में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती स्थिति के बारे में दोनों नेताओं के बीच विस्तृत वार्ता होने की संभावना है। किशिदा और मोदी दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में बाल बोधि वृक्ष का दर्शन भी करेंगे।