नई दिल्ली, 31 मई । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड नई दिल्ली पहुंच गए हैं। वह भारत के चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को दिल्ली पहुंचे।
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रचंड का स्वागत किया।
भारत में नेपाल के राजदूत डा. शंकर शर्मा और नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव भी स्वागत के लिए पहुंचे।
प्रचंड तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार किसी विदेश यात्रा पर हैं। प्रचंड पहले ही इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि इस यात्रा के दौरान बिजली व्यापार पर अहम बातचीत होगी।
प्रचंड गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।