चंडीगढ़, 17 जनवरी । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिरोजपुर जिले के जीरा कस्बे में चल रही शराब की फैक्टरी बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस फैक्टरी के विरोध में पिछले कई माह से धरना चल रहा था।
यह फैक्टरी और इसके विरोध में चल रहा धरना समूचे पंजाब में चर्चा का विषय बना हुआ है। किसानों का कहना था कि फैक्ट्री के आसपास के गांवों में दूषित पानी होने से कैंसर, काला पीलिया जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। फैक्टरी बंद कराने को लेकर कई बार किसान और पुलिस आमने-सामने भी हुए थे। किसान नेताओं की मांग है कि किसानों पर दर्ज मामले बिना शर्त रद्द किए जाएं। शराब फैक्ट्री बंद होने तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा।
पंजाब सरकार के कई विधायक भी परोक्ष रूप से फैक्टरी को बंद करने का समर्थन करते रहे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट करके कहा कि पंजाब की हवा खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इसलिए कानूनी जानकारों से बातचीत के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है। भविष्य में अगर कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।