भोपाल, 30 अप्रैल । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज (मंगलवार को) मप्र के चुनावी दौरे पर आ रहे है। वे यहां के भिण्ड लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पूर्वान्ह 11.30 बजे कांग्रेस की विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी मंगलवार की दोपहर 12.20 बजे हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद वह कार से दोपहर 12.30 बजे शहर के एमजेएस ग्राउंड में बनाए गए सभा स्थल पर पहुंचेगे। यहां वे भिंड-दतिया लोकसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम करीब एक घंटे का है। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे कार्यक्रम स्थल से ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे।