भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स हैं : राहुल गांधी

भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स हैं : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 16 जून ।लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने ईवीएम का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया था। चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर इस मुद्दो को उठाया है और ईवीएम पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एलोन मस्क का ट्वीट और उक्त खबर को साझा करते हुए कहा कि भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स हैं और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं। जब संस्थानों में जवाबदेही की कमी हो जाती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है।

सोशल मीडिया एक्स सहित अनेक नामचीन कंपनियों के मालिक एलोन मस्क ने एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हमें ईवीएम को पूरी तरह से हटा देना चाहिए। इसे मानव या एआई द्वारा हैक किए जाने की थोड़ी संभवना भी बहुत ज्यादा है। उनका यह बयान स्थानीय संदर्भों में था, लेकिन यह सोशल मीडिया पर बहस का कारण बन गया है।

एक्स सोशल मीडिया के मालिक के एक ट्वीट और एक समाचार ने रविवार को एक बार फिर इंटरनेट पर ईवीएम मशीन पर बहस शुरू कर दी है। नतीजों के बाद अस्थायी तौर पर मुद्दों की दौड़ में पीछे जाने के बाद ईवीएम फिर से मुद्दा बनकर आगे आ गया है।