तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनी तो खत्म होगा मुस्लिमों को दिया गया आरक्षण : शाह

तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनी तो खत्म होगा मुस्लिमों को दिया गया आरक्षण : शाह

नई दिल्ली, 20 नवंबर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी तो मुस्लिमों को दिया गया 4 फीसदी आरक्षण समाप्त किया जाएगा।

शाह ने सोमवार को तेलंगाना के कोरुतला विधानसभा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण की जो सीट बचेगी, उन सीटों का लाभ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति व ओबीसी समाज को देकर उनके साथ न्याय किया जाएगा।

शाह ने कहा कि तेलंगाना में केसीआर ने वर्षों से हल्दी बोर्ड नहीं बनने दिया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने यहां आकर हल्दी बोर्ड बनाने की घोषणा की और उत्तर तेलंगाना के सभी किसानों की समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा केसीआर द्वारा कराए गए भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच कराएगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।