पुंछ, 17 नवंबर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस की मदद से आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर शुक्रवार को तलाशी अभियान शुरू किया है। सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। पुंछ राजमार्ग पर सभी वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है। खबर लिखे जाने तक अभियान जारी है।