शाह 23 जनवरी को नेताजी की 126वीं जयंती पर आयोजित समापन कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि

शाह 23 जनवरी को नेताजी की 126वीं जयंती पर आयोजित समापन कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि

नई दिल्ली, 18 जनवरी । गृह मंत्रालय भारत की आजादी के 75 साल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाने के लिए 17 से 23 जनवरी तक आजादी का अमृत महोत्सव प्रतिष्ठित कार्यक्रम सप्ताह मनाएगा। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में आयोजित होने वाले भव्य समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

प्रतिष्ठित सप्ताह के दौरान मणिपुर, नागालैंड, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार द्वीप में नेताजी के जीवन और कार्य से संबंधित स्थानों पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी।

गृह मंत्रालय के अनुसार भारत का एक समृद्ध और गौरवशाली इतिहास है, जो हमारे वीरों की अभूतपूर्व वीरता, शौर्य, बलिदान, तपस्या, युद्ध और विजय गाथाओं से भरा पड़ा है। भारत माता के ऐसे महान सपूतों में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे, जिनके स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान ने भारत के लोगों को लगातार प्रेरित किया है और देशवासियों में गर्व की भावना पैदा की है।