लाहौर, 11 जनवरी । पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह पर जूता फेंका गया। पंजाब विधानसभा की बैठक से बाहर निकल रहे सनाउल्लाह पर फेंका गया जूता उनकी गाड़ी से टकराकर वहां मौजूद पत्रकारों पर जा गिरा।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के विधानसभा सत्र के समापन के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह वापस लौट रहे थे। विधानसभा परिसर के बाहर भारी संख्या में पत्रकार भी एकत्र थे। उसी समय गाड़ी कुछ धीमी हुई तो एक जूता तेजी से उनकी ओर फेंका गया।