राजद विधायक सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस

राजद विधायक सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली, 18 जनवरी । राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार बयानों से निशाना साध रहे पूर्व कृषि मंत्री और विधायक सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में 15 दिन में स्पष्टीकरण ने देने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नई दिल्ली स्थिति कार्यालय से यह नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के संज्ञान में आया है कि एक बार फिर से आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लघंन किया है।

सिद्दीकी ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन के मसलों और शामिल दलों के शीर्ष नेतृत्व के संदर्भ में सिर्फ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव या उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बात करने के लिए अधिकृत हैं। इसके बावजूद आपने (इस प्रस्ताव का उल्लघंन किया।