अयोध्या, 06 नवम्बर । अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े समाचार को देश दुनिया में त्वरित गति से पहुंचाने और मीडिया संस्थानों के जुड़े पत्रकारों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए कार्यशाला में मीडिया सेन्टर बनाया जा रहा है। इंटरनेट व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मीडिया सेन्टर का निर्माण कार्य दो से तीन दिन में पूरा हो जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मीडिया सेंटर के नाम से एक कार्यालय जहां पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। वहीं परिसर में ही एक प्रेसवार्ता करने के लिए भी एक बड़ा हाल तैयार किया गया है।
परिक्रमा मार्ग स्थित रामघाट चौराहे के बगल स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपना कैम्प कार्यालय खोला है। दिल्ली के कार्यकर्ता वेद (कौस्तुभ करमरकर) को कार्यालय प्रमुख बनाया है। ट्रस्ट ने देशभर से अयोध्या आने वाले कार्यकर्ताओं को सहायता केन्द्र का नंबर भेजा है। अयोध्या आने वाले कार्यकर्ता किसी भी प्रकार की सहायता के लिए ट्रस्ट की ओर से जारी व्हाट्सएप नंबर - 9076501171 और सहायता केन्द्र का नम्बर - 8009522111 का उपयोग कर सकते हैं।
राम जन्मभूमि परिसर में तैयार हो रही यज्ञशाला
अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए यज्ञशाला का निर्माण जन्मभूमि के दक्षिण दिशा में हो रहा है। इस 51 कुण्डीय यज्ञशाला में 51 वैदिक ब्राह्मण व अतिथियों के बैठने की व्यवस्था होगी। यज्ञशाला का भूमिपूजन हो चुका है। अनुष्ठान के समस्त विधान इसी यज्ञशाला में सम्पन्न होंगे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपतराय ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पथ पर श्रद्धालुओं को धूप व वर्षा से बचाव के लिए थोड़ी-थोड़ी दूर पर गैप करके फाइबर सीट से कवर किया जाएगा। वहीं यात्री सुविधाओं को विकसित करने का काम हर हाल में दिसम्बर माह में पूरा कर लिया जाएगा।