नई दिल्ली, 06 मार्च । दिल्ली के कथित आबकारी शराब नीति घोटाले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की जेल नंबर 1 में रखा जाएगा। जेल में सिसोदिया को होगी दवाईयां, डायरी, पैन और भागवत गीता रखने की इजाजत होगी।
शराब नीति में घोटाले के आरोपों के चलते दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। न्यायिक हिरासत के दौरान सिसोदिया को जेल में दवाईयां, डायरी, पैन और भागवत गीता रखने की इजाजत होगी। इस दौरान जेल प्रशासन ने कोर्ट को बताया कि जेल में कैदियों के लिए विपश्यना की भी व्यवस्था है।
वहीं सूत्रों की माने तो सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद तिहाड़ जेल में हाई लेवल की मीटिंग हुई है। तिहाड़ प्रशासन की मीटिंग में ये तय किया गया है कि मनीष सिसोदिया को जेल नम्बर 1 में रखा जाएगा।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय सत्येन्द्र जैन और उससे जुड़े अन्य आरोपितों की जेल में घंटो होने वाली मीटिंग पर विरोध दर्ज करते हुए कोर्ट में शिकायत कर चुकी थी।