लखनऊ, 04 मार्च । राष्ट्रीय दृष्टि बाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता के लिए देश के विभिन्न राज्यों से 600 से अधिक प्रतिभागी पहुंच चुके हैं। शनिवार शाम से शुरू होने वाली प्रतियोगिता के लिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू एण्ड कश्मीर, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ प्रदेशों से खिलाड़ी आये हुए हैं। इसकी शुरुआत प्रदेश के खेलमंत्री गिरीश यादव करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम को पूरी तरह सजाया गया है।
यू.पी. ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के सी.ई.ओ मुन्नवर अंजार ने बताया कि जहाँ पिछले साल राजस्थान के श्रीगंगानगर में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजताओं के दाँव अपना पदक बचाने के ऊपर है, वहीं बहुत से ऐसे नये खिलाड़ी यह दम भर रहे हैं कि वे पुराने खिलाड़ियों को परास्त करेंगे। कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के कुलदीप, कमल शर्मा, गुलशन, मध्य प्रदेश के कपिल परमार, जानकी बाई, हरियाणा के कर्मपाल, सुनील कुमार, कोकिला आदि यहाँ मौजूद हैं। वे अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक पाने के लिये लगातार प्रेक्टिस कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता यूपी. ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन की ओर से इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में छह मार्च तक चलेगी।