श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी राजमार्ग फिसलन की वजह से बंद

जम्मू, 24 जनवरी । कश्मीर घाटी में बर्फबारी की वजह से आवागमन प्रभावित है। श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी राजमार्ग में फिसलन बढ़ गई है। इसलिए मंगलवार को इसे दोनों तरफ से वाहनों के लिए बंद रखा गया है। राजौरी और पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड आज भी बर्फबारी की वजह से बंद है।

राहत की बात यह है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों ओर से सुचारू रूप से जारी है। सुबह छोटे वाहनों को दोनों तरफ से रवाना होने की अनुमति दी गई है। इसके बाद भारी वाहनों को रवाना किया जाएगा। आखिर में सुरक्षाबलों के वाहनों को जम्मू से श्रीनगर रवाना किया जाएगा।