- मृतक महिला के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता देगी राज्य सरकार
भुवनेश्वर, 14 जनवरी । ओडिशा के कटक जिले के बडंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर शनिवार को भगदड़ मचने के कारण एक महिला की मौत हो गई और 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक है। मकर संक्रांति के अवसर पर सिंहनाथ पीठ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण यह हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में महिला की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने घाय़लों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश देने के साथ-साथ घायलों की शीघ्र आरोग्य की कामना की है।
कटक जिले के आठगढ़ के उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार स्वाईं के मुताबिक घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले (मकर मेला) में उम्मीद से कहीं ज्यादा श्रद्धालु आने के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई। श्रद्धालुओं की संख्या दो लाख के करीब थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
सिंहनाथ पीठ में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में कटक, खोर्धा, अनुगुल, ढेंकानाल, नयागढ़ समेत कई जिलों के श्रद्धालु पहुंचे थे। इस टी-ब्रिज का उद्घाटन कुछ माह पूर्व किया गया था।