जयपुर, 14 जनवरी । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। गोयल ने जयपुर में आगामी 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाले जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्री समूह की बैठक के संबंध में चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्री समूह की बैठक पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। इससे देश-प्रदेश में व्यापक स्तर पर निवेश आने की संभावना है। इस बैठक के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी। गहलोत ने अधिकारियों को जी-20 की बैठक के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि उदयपुर में जी-20 की शेरपा बैठक के आयोजन की विश्वभर में सराहना हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राजस्थान सरकार की इसके लिए प्रशंसा की है। उदयपुर जी-20 शेरपा बैठक के आयोजन के अध्ययन के लिए अन्य राज्यों से अधिकारियों की टीम लगातार राजस्थान आ रही है, ताकि राज्यों में होने वाली जी-20 की बैठकों का बेहतर प्रबंधन किया जा सके।
मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
जयपुर में 21 से 25 अगस्त तक जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्री समूह की बैठक आयोजित होगी। बैठक में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, रूस, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन सहित अन्य प्रमुख देश शामिल होंगे।