श्रीनगर, 21 फरवरी । राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने नार्काे आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार सुबह मध्य, उत्तर और दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी फिलहाल जारी है।
मंगलवार सुबह राज्य जांच एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से पांच स्थानों पर छापेमारी की। नार्काे आतंकवाद मामले में एसआईए की टीम द्वारा बारामूला, अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम, सोपोर जिलों में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी फिलहाल जारी है। इस मामले में विस्तृत जानकारी छापेमारी अभियान पूरा होने के बाद ही मिल पाएगी।