श्रीनगर, 03 फरवरी । राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच तेज करते हुए शुक्रवार सुबह यहां पांच स्थानों पर छापा मारा है।
एसआईए की टीमें फरीदा बेगम पत्नी स्वर्गीय फैयाज अहमद शेख निवासी बुलबुल-बाग बरजुल्ला, जुबैर अहमद और जुहैब अहमद पुत्र मोहम्मद रमजान भट निवासी जवाहरनगर, वसीम अहमद मागरे, इसके भाई अनवर बशीर पुत्र बशीर अहमद मागरे निवासी तौहीद कॉलोनी नातीपोरा के घरों पर जांच कर रही है । जांच एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक कुछ अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा गया है।