मालेगांव विस्फोट मामले में 25 सितंबर को दर्ज होगा आरोपितों का बयान

नई दिल्ली, 15 सितंबर । वर्ष 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई कर रहे मुंबई के स्पेशल एनआईए कोर्ट ने सभी आरोपितों को सीआरपीसी 313 के तहत अपने बयान दर्ज कराने के लिए 25 सितंबर को उपस्थित रहने के लिए कहा है।

एनआईए ने गुरुवार को कोर्ट में कहा था कि इस मामले में सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और अब गवाहों को बुलाने की जरूरत नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने आरोपितों को समन भेजा है। इस मामले में भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी आरोपित हैं।

महाराष्ट्र के नाशिक जिले के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गयी थी जबकि कम से कम सौ लोग जख्मी हुए थे। इस मामले की जांच पहले महाराष्ट्र एटीएस ने की थी, जिसे बाद में एनआईए को सौंप दिया गया था।