निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ईडी कोर्ट में हुई हाजिर

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ईडी कोर्ट में हुई हाजिर

रांची, 02 फरवरी। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल गुरुवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में उपस्थित हुई। उन्हें अगली बार आठ फरवरी को हाजिर होना है। छह फरवरी को उनकी जमानत अवधि समाप्त हो रही है। इस कारण उन्हें छह फरवरी के पूर्व सरेंडर करना होगा।

पूजा सिंघल के साथ इसी मामले के आरोपित सीए सुमन कुमार और इंजीनियर राम विनोद सिन्हा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ईडी के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में पेश किया गया। उनकी अगली पेशी के लिए आठ फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी है।

उल्लेखनीय है कि पूजा सिंघल पर खूंटी जिले में हुए मनरेगा घोटाला के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करने और मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप है। उन्हें 11 मई, 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पुत्री की इलाज के लिए सशर्त एक माह की जमानत दी थी।