नई दिल्ली, 13 सितम्बर । पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आये बांग्लादेश नौसेना के प्रमुख एडमिरल एम नजमुल हसन ने बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार से मुलाक़ात की। यात्रा के दौरान उनका रक्षा सचिव, विदेश सचिव और केंद्र सरकार के अन्य उच्च अधिकारियों से भी मिलने का कार्यक्रम है।
भारत की यात्रा पर 12 सितम्बर को दिल्ली पहुंचे एडमिरल एम नजमुल हसन ने आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद साउथ ब्लॉक में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ एक बैठक की, जहां उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दोनों नौसेना प्रमुखों ने संचालन, प्रशिक्षण, सूचना आदान-प्रदान और बहुपक्षीय निर्माणों में भागीदारी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। एडमिरल एम नजमुल हसन ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की। इनके बीच हुई वार्ता रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने, आत्मनिर्भर भारत के तहत रक्षा सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर केंद्रित रही।
नौसेना प्रमुख के साथ द्विपक्षीय बातचीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर समन्वित गश्त, द्विपक्षीय अभ्यास बोंगोसागर, नौसेना प्रशिक्षण का संचालन और प्रतिनिधिमंडलों की पारस्परिक यात्राओं जैसे सहयोग के मुद्दों पर चर्चा हुई। नई दिल्ली के बाद एडमिरल एम नजमुल हसन का मुंबई जाने का कार्यक्रम है, जहां वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के साथ बातचीत करेंगे। वह स्वदेश निर्मित भारतीय नौसेना के जहाज का भी दौरा करेंगे।
भारत और बांग्लादेश इतिहास, भाषा, संस्कृति और कई अन्य समानताओं के बंधन साझा करते हैं। उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंध संप्रभुता, समानता, विश्वास और समझ पर आधारित एक सर्वव्यापी साझेदारी को दर्शाते हैं, जो रणनीतिक संबंधों से परे है।