उपराज्यपाल ने एएसआई शंभु दयाल के बेटे को नियुक्ति पत्र सौंपा

उपराज्यपाल ने एएसआई शंभु दयाल के बेटे को नियुक्ति पत्र सौंपा

नई दिल्ली, 27 फरवरी । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली पुलिस के शहीद उप निरीक्षक (एएसआई) शंभु दयाल के बेटे दीपक को उप निरीक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि शंभु दयाल ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया था। दिल्ली पुलिस की सभी रैंक और फ़ाइल, उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगी।

उल्लेखनीय है कि एक अपराधी ने एएसआई शंभु दयाल पर उस समय हमला कर दिया जब वे उन्हें अपनी हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले जा रहा थे। इससे उनकी मौत हो गई थी।