उप राज्यपाल ने वैष्णो देवी भवन में पांच मंजिला दुर्गा भवन का किया उद्घाटन

जम्मू, 18 मार्च । जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने चैत्र नवरात्रि से पहले शनिवार को कटरा में श्री माता वैष्णो देवी भवन में पांच मंजिला दुर्गा भवन का उद्घाटन किया।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बहुत फायदेमंद होगा। उप राज्यपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में श्री माता वैष्णो देवी भवन और नए दुर्गा भवन में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

श्री माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से नवनिर्मित दुर्गा भवन को उप राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को समर्पित किया। भवन में प्रतिदिन 3000 तीर्थ यात्रियों को समायोजित करने की क्षमता है और यह प्रभावी भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के साथ साधकों को आसानी और आराम प्रदान करेगा।