पटना, 1 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 72वें जन्मदिन पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।a
उल्लेखनीय है कि देशभर के दिग्गज नेता मुख्यमंत्री नीतीश को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पुराने दोस्त हैं।