मुंबई, 13 सितंबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक पुणे में गुरुवार (14 सितंबर) से शुरू हो रही है। इस बैठक में 36 संगठनों के 266 प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, जीवन मूल्यों पर आधारित पारिवारिक व्यवस्था, समरसता पर जोर, स्वदेशी आचरण और नागरिक कर्तव्यों का पालन इन पांच मुद्दों पर चर्चा होगी। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने बुधवार को दी।
सुनील आंबेकर ने पुणे में पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, मुकुंद और रामदत्त चक्रधर सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सक्षम, वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और अन्य सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
आंबेकर ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक शाखा कार्य के माध्यम से निरंतर राष्ट्र सेवा कर रहे हैं। दैनिक शाखा कार्य के अलावा संघ के कार्यकर्ता सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में लगे हुए हैं। ये सभी कार्य समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में सामाजिक परिवर्तन के लिए चल रहे प्रयास, जीवन मूल्यों पर आधारित पारिवारिक व्यवस्था, दैनिक जीवन में पर्यावरण की रक्षा के प्रयास, स्वदेशी विचार पर आधारित आर्थिक नीति के साथ-साथ जातिगत भेदभाव को समाप्त करने वाले सौहार्दपूर्ण व्यवहार पर चर्चा की जाएगी।